क्या है ड्राइवर का नया कानून ,हड़ताल कब तक रहेगी | Driver new rule

Driver new rule: आखिर ड्राइवर का नया कानून क्या है ? , बस और ट्रक ड्राइवर का नया कानून की वज़ह से आज पूरे देश भर में चक्का जाम है। इस काला कानून से गुस्साए ड्राइवर हड़ताल पर हैं और आज पूरे देश भर की बस सेवाएं बंद हैं जिसकी वज़ह से बस यात्रियों को काफी समस्याएं हो रही हैं। आखिर हिट ऐंड रन कानून क्या है ?, ट्रक ड्राइवर स्ट्राइक क्यूँ कर रहे हैं. hit and run new rule in hindi , driver new rules

Driver new rule

ट्रक ड्राइवर हड़ताल क्यूँ ?

Truck driver strike

केंद्र सरकार ने ड्राइवरों के खिलाफ जिन नए कानून को लागू किया है, उसके विरोध में आज आए बस-ट्रक दरिवरों ने आज पूरे देश भर में चक्का जाम किया हुआ है और उसकी वज़ह से आम इंसान से लेकर हर नागरिक परेशान हैं । यूपी , हरियाणा , बिहार जैसे कई राज्यों में ट्रक चालकों ने अपने अपने ट्रक वहीं रोक लिए और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। ट्रक ड्राइवरों का कहना है की सरकार का ये नया कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए।

सबसे ज़्यादा नुकसान किसको होगा?

Driver new rule

क्यूंकी अगर बस और ट्रक ही नहीं चलेंगे तो इससे बस यात्री तो परेशान होंगे ही लेकिन उससे भी ज्यादा परेशानी ट्रक न चलने की वज़ह से है। क्यूंकी किराने का समान , पेट्रोल और कई ऐसे सामान होते हैं जिसका इस्तेमाल रोज किया जाता है। इससे पूरे ट्राफिक जाम के साथ-साथ पेट्रोल पंप में काफी ज़्यादा दिक्कतें हो रही हैं। कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लागि हुई हैं क्यूंकी लोगों को लग रहा है की अगर टैंकर बंद रहे तो आगे कुछ दिनों तक पेट्रोल या तेल की किल्लत बढ़ सकती है। कई बस यात्री मुश्किल में फंसे हुए हैं जिन्हें ट्रेन या ऑटो से सफर करना पड़ रहा है।

हिट ऐंड रन क्या है ?

Hit and run kya hai

अगर कोई वाहन से किसी को टक्कर मारकर भाग जाता है तो उसे हिट ऐंड रन कहा जाता है। इससे पहले ऐसे मामलों में आरोपी को 2 साल की सज़ा होती थी और उसे आसानी से जमानत भी मिल जाती थी। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ऐसे मामलों में हर साल लगभग 50 हजार लोगों की सड़क पर मौत हो जाती है और ज्यादातर चालक बच जाते हैं। ऐसी स्थिति में पीड़ित रोड पर पड़ा हुआ तड़पता रहता है और मौके पर इलाज न मिलने पर मौत हो जाती है। कई बार जब कोई बड़े वहाँ के नीचे कुचला जाता है तो पीड़ित की वहीं तुरंत मौत भी हो जाती है।

ड्राइवर का नया कानून क्या है ?

Truck driver new rule in hindi

दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने रोड एक्सीडेंट को लेकर डंपर और ट्रक ड्राइवर नया कानून लागू किया है। अगर कोई डंपर या ट्रक ड्राइवर एक्सीडेंट के दौरान किसी को कुचल कर फरार हो जाता है तो उसे 7 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा और साथ ही उस ड्राइवर को 10 साल की जेल भी होगी। जहां पहले ऐसी घटना पर ट्रक या डंपर चालक किसी को टक्कर मारकर या उसे कुचल कर, उसे अस्पताल पहुंचाए बिना और पुलिस को बिना खबर दिए उससे तड़पता छोड़कर फरार हो जाता था, वहीं अब इस कानून के तहत सज़ा मिलने की वजह से अब ऐसी घटनाएं कम हो सकती हैं।

ट्रक ड्राइवर हड़ताल कब तक है?

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने से सोमवार को सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों को ये आदेश दिया कि हिट एंड रन के मामलों को लेकर कानून में किए गए बदलावों के विरोध में बस यूनियनों द्वारा उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक हड़ताल किया जाए। बस चालकों समेत ट्रक चालकों ने भी हड़ताल की हुई है।

बसों और ट्रक ड्राइवरों का कहना है की जब तक सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है, तब तक ट्रक नहीं चलेंगे और न ही बसें चलेंगी। हो सकता है हड़ताल लंबे समय तक चले या इस हड़ताल के खिलाफ़ सरकार कोई एक्शन ले। ये भी हो सकता है कि सरकार इस कानून में बदलाव करे और ड्राइवर हड़ताल रोक दें। हालांकी ये हड़ताल नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 से ही लग चुका था और नए साल से ही लोगों को परेशानियां हो रही थीं।

ये भी पढ़ें : पकड़ा गया संसद हमले का मास्टरमाइंड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version