पकड़ा गया संसद हमले का मास्टरमाइंड | Parliament attack 2023

Parliament attack 2023 : संसद पर हमला किसने किया, संसद पर हमला क्यों हुआ, संसद पर हमला कब हुआ, संसद हमले का मास्टरमाइंड ,parliament par attack kisne kia, parliament attack news, parliament attack news in hindi , parliament attack mastermind,

Parliament attack

बुधवार 13 दिसंबर को संसद( Parliament ) में दो दो बड़ी घटनाएं हुईं हैं। ये घटनाएं उसी दिन हुईं जिस दिन आज से 22 साल पहले यानी 13 दिसंबर 2001 में एक दर्दनाक घटना हुई थी। जिस दिन सांसद के अंदर गोलियां की तड़ तड़ाहट से पूरा देश सहम गया था और जिसमें पुलिसकर्मियों सहित 9 लोग शहीद हुए थे। इसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

Parliament attack 2023 Hindi

ये दिन संसद के लिए एक बहुत बुरा दिन था और इसके जवाबी हमले में सुरक्षाकर्मियों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया था। अभी कुछ दिनों पहले भी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा हमले में भी भगदड़ मच गई थी। अब इन सब बातों को और संसद की सुरक्षा को और बढ़ाने के बावजूद भी दो प्रदर्शनकारी संसद के बाहर नारेबाजी करने लगे, उनमें एक महिला और एक पुरुष जिनके हाथ में टियर गैस कंटेनर था लेकिन जल्द ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके कुछ देर बाद फिर से गड़बड़ी हो गई और दो प्रदर्शनकारी संसद के अंदर ही कूद गए, नारे बाज़ी करने लगे जिसे देखकर सांसद हैरान हो गए और जैसे ही उसे पकड़ने के लिए दौड़े और सुरक्षाकर्मी उसे बहार की ले जाने लगे, उसने तुरंत जूते में से निकालकर एक गैस छोड़ दी।

संसद में हमला किसने किया ?

Parliament attack kisne kia

दरअसल ये हमला कोई अचानक से होने हमला नहीं है बल्कि इसके पीछे एक सोची समझी साजिश नजर आती है , क्यूंकि वो बड़ी सुरक्षा और पूरी योजना के साथ आया था। संसद भवन में जाने से पहले पूरी चेकिंग की जाती है और आधार कार्ड को देखकर टेस्ट करके ही संसदभवन का पास कंफर्म होता है। बावजूद इन सबके वो अपने जूतों में एक स्प्रे छिपाया लाया।संसद में हमला किसने क्या ?संसद के बाहर हुई घटना में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया था.। इनके नाम नीलम और अनमोल शिंदे है. नीलम महिला है और उसकी उम्र 42 साल है।

संसद हमले का मास्टरमाइंड

Parliament attack mastermind : बुधवार को जिन चार प्रदर्शनकारियों ने संसद के अंदर परिसर में  ‘कलर्ड स्मोक’ छोड़ा और नारेबाज़ी की थी, इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड ललित झा को बताया जा रहा है। बुधवार को जब घटना हो रही थी , तब ललित झा अपने फोन से उसकी विडिओ शूट कर रहा था और तुरंत वहाँ से फरार हो गया था।

उसी दिन ललित दिल्ली से फरार होकर राजस्थान गया था और वहाँ जाकर एक होटल में रुक गया था लेकिन जैसे ही उसे मालूम हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो तुरंत उसने गुरुवार को खुद पुलिस स्टेशन जा कर अपने आप को सरेंडर कर दिया। इस मामले में पुलिस अभी तक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

1 thought on “पकड़ा गया संसद हमले का मास्टरमाइंड | Parliament attack 2023”

  1. Pingback: क्या है ड्राइवर का नया कानून , हड़ताल कब तक रहेगी | Driver new rule

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version