सितंबर में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहें | Places to visit in september 2023

Places to visit in September 2023 : सितंबर में घूमने की जगह बहुत सारी जगहें हैं जो दिल्ली के आसपास ही हैं, और बारिश में घूमने का एक अलग ही मज़ा है। तो आज हम जानेंगे दिल्ली के आसपास या भारत में सितंबर के महीने में घूमने लायक जगह ,जहां आप अपने जीवन साथी, दोस्त या परिवार के साथ जा सकते हैं।
places to visit in september

दोस्तों काम काज़ और घर की जिम्मेदारियों के चलते हर इंसान चाहता है की उसे एक अलग सी शांति मिले, जो
उसे भीड़भाड़ वाली दुनियां में नहीं मिलती है, तो हम आपको बताएंगे, सितंबर में घूमने की ऐसी जगहें जहां
आप सारी चिंताओं को भूलकर अलग ही शांति और सुकून महसूस कर पाएंगे।


गंगटोक में घूमने की जगह

नाथूला पास – Nathula Pass


यह हिमालय की वादियों में बहुत ही ख़ूबसूरत पहाड़ी दर्रा है, जो चीन और सिक्किम को जोड़ता है, यहां
गर्मियों में तापमान कम होने की वज़ह से यात्रियों के लिए और भी ज़्यादा आकर्षण की जगह बन जाती है। यहां
पर हर साल प्रकृति की खूबसूरती को देखने और मौज़ मस्ती करने के लिए काफ़ी टूरिस्ट आते हैं। गंगटोक से
नाथूला जाने पर रास्ते में आपको खूबसूरत झरने और बर्फ की वादियां देखने को मिल जाएंगी


ताशी व्यू पॉइंट- Tashi View Point


यह गंगटोक से 8 किलोमीटर दूर है, ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं हैं, आप यहां से हिमालय की खूबसूरती का बेहतरीन नज़ारा देख सकते है, विदेशी टूरिस्ट यहां आकर आतिशबाज़ी करते है, यहां का वातावरण बहुत ही आनंद देने वाला है। आने वाले सभी युवाओं के लिए ये प्लेस स्वर्ग से कम नहीं है।


कंचनजंगा – Kanchenjunga


कंचनजंगा पूरी दुनियां में फेमस है। इसकी पांच चोटी होने के वज़ह से वहां की लोकल भाषा में इसका नाम “द
फाइव ट्रेजर्स ऑफ स्नो” है, यह दुनियां के सबसे मनोरम पहाड़ों में से एक है। नेचर का क्या खूबसूरत
नजारा है, यहां जाकर आप बहुत शांति महसूस करेंगे, आप यहां के नज़ारे को अपने केमरे में भी क़ैद कर
सकते हैं।


सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल – Seven Sisters waterfalls

जैसे कि नाम से ही पता चलता है , कि यह सात अलग अलग ख़ूबसूरत झरने है। जो जंगल में एक बड़ी
चट्टान के आसपास से गिरते हैं। बारिश में इस झरने की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है जो देश विदेश
से आने वाले सभी यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। आप यहां अपने परिवार या दोस्तो के साथ
अपने कीमती पल बिताने ज़रूर आएं।


मेघालय में घूमने की जगह


मेघायल अपनी ख़ूबसूरती, सुंदर पर्वत, अधिक वर्षा, सुहावने दृश्य के लिए फेमस है। काफी लोग हर साल
मेघालय की इन जगहों पर जाकर एन्जॉय करते है। ये जगह इस प्रकार हैं :


चेरापूंजी – Cherrapunji


यह नेचर का बहुत ही शानदार नज़ारा है। आप झरने और चारों ओर धुंध को देखकर खुशी से भर जाएंगे।
झरने को देखकर ऐसा लगता है जैसे मानो पहाड़ों पर से दूध की बारिश हो रही हो, इस शहर में सबसे अधिक
बारिश पड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।चेरापूंजी भारत का सबसे साफ गांव मावलिननॉंग मौजूद है, जो मेघालय में
घूमने के लिए फेमस टूरिस्ट प्लेस है।


तुरा शहर – Tura town


आप इस शहर के मनोरम दृश्य और शांतिभरे माहौल में खो जाना चाहोगे। तुरा शहर पश्चिम गारो हिल्स
जिले में मौजूद सुहावना प्लेस हैं। यहां आपको देखने के लिए बहुत से झरने मिल जाएंगे, जो आपको
अट्रैक्टिव करेंगे। इसके नेशनल पार्क में आप तरह तरह के जानवर देख सकते है, यहां के जंगलों में पक्षियों की
बहुत अधिक आबादी देखने को मिलेगी।


दावकी झील – Dawki River


यह झील मेघायल के पश्चिम जिले के मौजूद ख़ूबसूरत झील हैं।यह मेघायल में घूमने की सबसे सुंदर
जगहों में से एक है। इसका मोती सा चमकता पानी आपको बोटिंग करने पर मजबूर कर देगा। यह पानी इतना
साफ है, आप इसमें अपनी परछाई को क्लियर देख सकते है। वसंत के महीने में यहां बहुत से टूरिस्ट
आकर एन्जॉय करते है। यहां नाव की सवारी की प्रतियोगिता भी होती है।


शिलांग – Shilong


यह घूमने के लिए बहुत हि खूबसूरत प्लेस है। जो मेघालय की राजधानी है। इसे बादलों का शहर भी
बोलते है। मेघालय का उदगम होने की वजह से यह नेचर कि देखने लायक जगह है। शिलांग सबसे ऊंचा

झरना, और भारी वर्षा के लिए जाना जाता है। दोनों तरफ पहाड़ों के बीच में पानी में बोटिंग करने में आपको
बहुत मज़ा आएगा।


दिल्ली के आस पास घूमने की जगह (Places to visit in september )


Places to visit near Delhi in September: अगर आप सितंबर के महीने में घूमे जाने वाली ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो दिल्ली के आस पास हैं, तो नीचे हमने उन्ही जगहों के बारे में ज़िक्र किया है जो न केवल खुबसूरत हैं बल्कि काफी रोमांचित भी हैं।


सोहना

सोहना दिल्ली से मात्र 55 KM ही दूर है।


दिल्ली और गुड़गांव के पास स्थित सोहना काफ़ी ज्यादा खूबसूरत शहर है। सोहना को दिल्ली के पास होने के साथ
इसके किलों, खुबसूरत जगहों और गर्म पानी के झरनों के लिए जाना जाता है। दिल्ली और हरियाणा में रहने वाले
लोग अपने वीकेंड के लिए अक्सर इस ही चुनते हैं। आप यहां पर इन जगहों पर जा सकते हैं:


सोहना झील – Sohna Lake


यहां पर सॉना और स्पा कॉम्प्लेक्स हैं। ये जगह मिनी स्विमिंग पूल और स्प्रिंग के लिए भी फेमस है और आप यहां
पर स्टीम बाथ का भी मज़ा ले सकते हैं।


दमदमा झील – Damdama Lake


ये झील गुड़गांव से मात्र 21 किलोमीटर की दूरी कर स्थित है जो की पहाड़ियों और हरियाली से घिरी हुई एक प्रसिद्ध
जगह है।


एडवेंचर कैंप – Adventure Camp


एडवेंचर कैंप में आप कैंपिंग, रॉक बाइकिंग और ट्रैकिंग का भी मज़ा ले सकते हैं।

Asola Bhatti Wildlife sanctuary


ये जगह दिल्ली से मात्र 22 किलोमीटर ही दूर है।

यहां की खुबसूरत झील चारों और से पहाड़ों से घिरी हुई है, जिसमें आप झरने से गिरता हुआ पानी भी देख सकते हैं।
इस झील को देखने के लिए लोग दूर दूर से भी आते हैं। इस झील का पानी नीला और देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत
लगता है।
Asola Bhatti Wildlife sanctuary 32.7 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आप पक्षियों की
200 से भी ज्यादा प्रजातियां देख सकते हैं।


सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण – Sultanpur Bird Sanctuary


(Places to visit in september)

ये जगह गुड़गांव के सुल्तानपुर गांव में स्थित है। 1.5 वर्ग किलोमीटर में फैला ये राष्ट्र उद्यान पक्षियों की 250 के
लिए जाना जाता है। यहां पर लाखों की तादात में पक्षी विदेशों से भी आते हैं। जब ठंड के मौसम में यूरोप, साइबेरिया
,रूस आदि देशों में बर्फ जम जाती है, तो ये पक्षी ना तो ऐसे हालातों में रह पाते हैं और ना ही उन्हें भोजन मिल पाता
है। यही वज़ह है की ये पक्षी लाखों की तादात में भोजन की तलाश में राजस्थान , गुजरात और भारत को अन्य जगहों
और वेटलैंड में आकर रुक जाते हैं।

उत्तराखंड में घूमने की जगह

वैसे तो उत्तराखंड में घूमने की बहुत सारी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं लेकिन उनमें से एक ऐसी जगह है जो जन्नत से कम नहीं है ।

Valley of Flowers 

 

Valley of Flowers जिसे फूलों की घाटी भी कहा जाता है , ये उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में मौजूद है। ये पूरी घाटी बेहद खूबसूरत , दुर्लभ और विदेशी फूलों से भरी हुई है । जिसे देखने के लिए दुनिया भर से यात्री आते हैं । ये खूबसूरत फूल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं । फूलों की घाटी जितनी ज्यादा आकर्षित और मन को मोहने वाली है ,यहाँ पर पहुँचने का रास्ता भी उतना ही ज़्यादा आकर्षित है। इसके रास्ते में आपको खूबसूरत झरने , पुल और ग्लेशियर भी देखने को मिलेंगे।

यहाँ पर जाने का सबसे अच्छा समय जून से अकतूबर का महीना होता है। Valley of Flowers या फूलों की घाटी का ट्रेक 1 जून , 2023 से खुल चुका है , इसीलिए आपको इस महीने यानि सितंबर में यहाँ जरूर जाना चाहिए क्यूंकी फूलों की घाटी का ट्रेक 31 अकतूबर को बंद हो जाएगा ।

लेह लद्दाख में घूमने की जगह


पैंगोंग झील – pangong lake


पैंगोंग झील दुनियां की सबसे ऊंचे खारी पानी की झील है, जो समुन्द्र तल से 4350 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद
है। यह अपनी सुंदरता और नीले पानी के लिए फेमस है। यह लेह लद्दाख की सबसे सुंदर झीलों में से एक है।
इस झील का पानी समय समय पर अपना रंग बदलता है। जब इस झील को आप अपनी आंखो से देखोगे
तो यह आपको काफी अट्रैक्ट करेगी।


मैग्नेटिक हिल – Magnetic Hill


लेह लद्दाख में सबसे फेमस जगहों में एक मैग्नेटिक हिल सबसे अधिक देखे जाने वाली जगहों में एक है।
इस जगह के बारे में यह कहा जाता है, कि यहां की पहाड़िया चुम्बकीय होती है। जब कोई वाहन बंद हो
जाता है तो वह अपने आप ही ऊपर की और बढ़ जाता है। यहां पर बहुत सी रहस्यमय बाते है, जिन्हें
फील करने के लिए आप यहां एक बार ज़रूर जाए।


ज़ांस्कर घाटी – Zanskar Valley

यह पहाड़ी बर्फ से ढकी हुई है जो काफी पुरानी है। यह लद्दाख की सबसे अलग क्षेत्र में से एक है। लेकिन
नेचर के सुहावने नज़ारे सभी टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करते है। आप यहां जल से जुड़ी सभी
एक्टिविटीज कर सकते है।


नुब्रा घाटी – Nubra Valley


लेह लद्दाख की खूबसूरत जगह नुब्रा घाटी सबसे फेमस टूरिस्ट जगहों में से एक है। आपको यहां ऊंचे ऊंचे
पहाड़ों, रेत के टीलों के अद्भुत नज़ारे देखने को मिल जाएंगे। इन पहाड़ों पर अलग सी शांति होने की वज़ह से
नेचर अपनी खूबसूरती के चार चांद और लगा देती है। नुब्रा घाटी में कई सुंदर गाव भी देखने के लिए है।
यहां घाटी के नज़ारे दिल को शांति देने वाले है। आप पहाड़ों के बीच में यहां के मौसम को फील कर सकते
हैं।

ये भी पढ़ें सितंबर 2023 में होने वाली खगोलीय घटनाएं

FAQs:

दिल्ली के पास सबसे प्रसिद्ध जगह कौन सी है ?

दिल्ली के पास सबसे प्रसिद्ध जगह है सोहन जो दिल्ली से मात्र 55 किलोमीटर की दूरी पर है ।

सितंबर में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौनसी है ?

सितंबर में घूमने की सबसे अच्छी जगह फूलों की घाटी (Valley of Flowers) है।

भारत में सबसे खूबसूरत जगह कौनसी है ?

श्रीनगर को भारत में सबसे खूबसूरत जगह है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version