ये है नीरज चोपड़ा की असली जाती, ऐसे कमाए करोड़ों रुपए

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय: नीरज चोपड़ा कौन है , जन्म हुआ था ,कहाँ के हैं ,किस जाति के हैं , इन्हें कितना पैसा मिला , क्या क्या जीता ?, लंबाई , गोल्ड मेडल विजेता , टोक्यो ओलंपिक , वर्ल्ड ऐथलेटिक चॅम्पियनशीप 2023, Neeraj Chopra Biography, Gold Medal, Tokyo Olympic 2021, Religion, cast, Height, Asian Games 2023, World Athletics Champianship

Neeraj Chopra

आप सभी जानते है, कि खेल का हमारे जीवन में कितना बड़ा योगदान हैं, हम सभी ने अपने बचपन में कोई ना
कोई खेल जरूर खेला है, और सभी लोगों का एक ना एक फेवरेट खेल ज़रूर रहा हैं, युवाओं की खेल में बड़ती रूचि
उनको एक बड़े लेवल पर ले जाती हैं, वर्तमान के समय में भारत में खेल एक बड़े रूप में निखरकर आया है। इनकी लगन और मेहनत ने इन्हें इस बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया हैं।

ये सबसे ज्यादा सुर्खियों में टोक्यो ओलंपिक
2021 में आए, उसमे इन्होने 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम करके इतिहास रच दिया और जब
से ही इनका विजय अभियान अभी तक जारी हैं।


नीरज चोपड़ा कौन हैं?


नीरज चोपड़ा एक भाला फेंकने वाले इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। इन्होंने महज 11 साल की उम्र से भाला फेंकना शुरू कर
दिया था और इन्होंने 2014 में अपने लिए ₹7000 रका भाला खरीदा था,नीरज चोपड़ा ने 2016 में एक रिकॉर्ड बनाया, जिससे इनकी प्रैक्टिस और भी मजबूत हो गई, नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए ₹100000 का भाला खरीदा था और साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच जीता था,यहां से इनके करियर को नई दिशा मिल गईं,जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी भारतवासियों का ध्यान अपनी और खींचा हैं, अपनी कड़ी मेहनत से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।


नीरज चोपड़ा ने क्या जीता?


Neeraj Chopra ने 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में शमिल कर दिया था और 2023 के पिछले दिनों में इन्होंने बहुत से मेडल अपने नाम किए हैं और भारत का गौरव बढ़ाया हैं,नीरज चोपड़ा ने 5 मई को दोहा (katar)डायमंड लीग 2023 में 88.67 मीटर भाला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त करके इतिहास रच दिया, फिर इन्होंने अपनी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 30 जून को लॉज़ेन (swagarlend)डायमंड लीग 2023 में 87.67 मीटर भाला फेंककर एक बार फिर भारत का झंडा फहराया, इसके बाद नीरज चोपड़ा को तो मैदान फतह करने की आदत बन

गईं, और 19 अगस्त को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 बुडापेस्ट (hungary)में पहला स्थान (88.17 मी) और एशियन 2023 मे 5 अक्टूबर 88.88 मीटर थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया।


नीरज चोपड़ा कहाँ से हैं?


नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर मे हुआ था, इनके पिता
का नाम सतीश कुमार हैं और इनकी माता का नाम सरोज देवी हैं। इनके पिताजी पानीपत जिले के छोटे के गांव खंडरा के किसान हैं और इनकी माताजी हाउसवाइफ हैं।नीरज चोपड़ा अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं जबकि ये पांच
भाई बहन हैं।


नीरज चोपड़ा किस पद पर हैं?


नीरज चोपड़ा एथलीट होने के साथ साथ भारतीय सेना में सूबेदार हैं। ये 2016 में खेल कोटे की तरफ से नायब
सूबेदार के पद पर भर्ती हुए। इसमें ये जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर थे,उस समय इनकी उम्र 19 साल थी और इतनी
ही उम्र में ये राजपूताना राइफल्स चला चुके हैं,इन्होंने जेवलिन थ्रो की शुरुआती ट्रेनिंग पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स
इंस्टीट्यूट में की थी,अपने बेहतर प्रदर्शन के चलते इन्हे भारतीय सेना में विशिष्ट मेडल से सम्मानित किया गया
हैं। ये भारतीय सेना ने कार्यरत होने के साथ ही खेल के माध्यम से भी अपने देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं।


नीरज चोपड़ा को कितना पैसा मिला?


नीरज चोपड़ा ने अपने बेहतर खेल के चलते बहुत सी उपलब्धियां हासिल हैं और पूरे भारत का स्पोर्ट भी मिला हैं,
इनके शानदार खेल के वजह से ही इन पर नोटो की बारिश भी हो गई हैं, नीरज ही इससे बहुत खुश है और उनके
साथ देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सभी मंत्री और पूरा भारत के लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं,
इसलिए इन्हे अलग अलग जगहों से इनाम देने की घोषणा की जा रही हैं,जो इस प्रकार हैं :

  • गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने पर पंजाब सरकार नीरज को 2करोड़ की राशि नकद देने का एलान कियाहैं।
  • हरियाणा में रहने वाले नीरज को यहां की सरकार ने एक सरकारी नौकरी, आधी कीमत पर जमीन और 6 करोड़ कानक़द ईनाम देने का ऐलान किया हैं।
  • भारत लौटने पर नीरज चोपड़ा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। गोरखपुर नगर निगम की ओर से नीरज को 1लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।पंजाब सरकार ने भी अपने सभी स्कूलों का और सड़कों का नाम ओलंपिक पदक विजेताओं के नाम पर रखने का ऐलान किया हैं।
  • आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज़ी के मालिक ने नीरज को 1करोड़ की इनामी राशि देने का फैसला किया हैं
  • इंडगो कम्पनी ने नीरज चोपड़ा को एक साल के लिए जितना चाहे उतना फ्री ट्रेवल सुविधा देने का भी ऐलान किया हैं। BCCI की तरफ से भी ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 1करोड़ कि नकद राशि प्राप्त होगी।


नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति कितनी हैं?


2020 नीरज की नेटवर्थ 10 करोड़ थी, ये 2021 मे 20 करोड़ हो गई और अब 2023 मे इनकी कुल संपत्ति 35 करोड़ के करीब हैं।


नीरज चोपड़ा की डाइट


नीरज चोपड़ा अपनी डाइट को लेकर काफ़ी सचेत रहते हैं। इनकी अच्छी डाइट ही इन्हे पूरे दिन एनर्जी से भरपूर
रखती हैं।आइए हम इनकी डाइट के बारे में जानते हैं।

  • ब्रेकफास्ट: नीरज चोपड़ा अपनी सुबह की शुरुआत नारियल पानी या जूस पीकर करते हैं।ये नास्ते मे एक कटोरी
    दलिया, दो ब्रेड, फल और 3_4 अंडे की सफेदी का सेवन करते हैं। नीरज ब्रेड आमलेट को भी ब्रेकफास्ट मे पसंद करते
    हैं।
  • लंच: दोपहर के भोजन में नीरज कच्ची सब्जियों की सलाद, एक कटोरी दाल, इसके साथ दही वाले चावल और ग्रिल्ड चिकन को शामिल करते हैं।
  • डिनर: नीरज रात में उबली हुई सब्जियों का सूप पीते हैं और फल, सब्जियों को भी डिनर में शमिल करते हैं।

नीरज चोपड़ा

इंस्टाग्राम ID@neeraj_chopra
माता का नाम सरोज देवी
पिता का नाम सतीश कुमार
जातीहिन्दू रोर मराठा
उम्र25 साल
लंबाई 5 फीट 11 इंच
कुल कमाई करीब 57 लाख

FAQs :

नीरज चोपड़ा कौन है?

नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं।

नीरज चोपड़ा क्या खेलते है?

नीरज चोपड़ा उच्च स्तर पर जेवलिन थ्रो से जुड़े गेम खेलते हैं।

नीरज चोपड़ा की जाति क्या है?

नीरज चोपड़ा की जाति हिन्दू रोर मराठा है।

नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना है?

नीरज चोपड़ा के भाले का वजन 800 ग्राम है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version