Baniya ko kabu kaise kare दम है तो आज़माकर देखें ये 12 तरीके

Baniya ko kabu kaise kare: क्या आप भी गूगल पर ये सर्च कर रहे हैं कि बनिया को काबू कैसे करें ? या आप भी बनिया जाती के लोगों को अपने काबू में करना चाहते हैं ? तो आज आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आए हैं। क्यूंकी आज हम आपको बनिया को काबू करने के 12 सबसे आसान तरीके बताएंगे जिन्हे जानने के बाद आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। नीचे बताए गए सभी 12 तरीके बहुत ज़्यादा ज़रूरी हैं , इसीलिए इन सभी तरीकों को बड़े ध्यान से पढ़ें।
Baniya ko kabu kaise kare

वैसे तो हिन्दू धर्म में कई जातियाँ हैं जिनमें से एक जाति बनिए की भी होती है, जो बहुत ही समझदार और बुद्धि वाली होती है। हम आपको आज इनके व्यवहार, और इन्हे काबू करने के विषय के बारे में सही जानकारी देंगे।


1. बनिया जाति के लोगों से झगड़ा ना करें


हमे बनिया जाती के लोगो से झगड़ा नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आप इनकी बातों को नहीं जानने की
वज़ह से अपने बिजनेस की प्लानिंग नहीं कर पाएंगे। ये अपने सभी काम किसी और को बिना बताए करते
है। ये अपने काम में इतने माहिर हो जाते है। हर आदमी को इनसे मदद लेनी पड़ती है। और ये उस
व्यक्ति को मदद करते है, जो इनके सामने प्रेम से पेश आता है। आप इनके साथ प्रेम से रहकर सभी बातो
सीखकर सफलता की ऊंचाईयो को छू सकते हैं।


2. बात करते समय इनके ऊपर ध्यान रखना


Baniya ko kabu me kaise kare : आप इनसे ऐसी ही बात करे जैसी ये आपसे करना चाहते है। इनसे ऐसी बात ना करे जिससे ये बोर हों जाए और फिर आप कुछ बिजनेस के तरीके को पूछने से चूक जाओ। जब ये बात करते है तो हमे इनकी
तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बात को समझाने में इनकी बॉडी लेंग्वेज का भी अहम रोल होता हैं। इनसे
दुश्मनी की बात बिल्कुल भी नहीं करनी है। हमेशा इनकी बातों को ही ध्यान में रखना है। जैसा ये बोले
हा में हा रखना है। क्योंकि ये किसी से गलत नहीं बोलते है। सभी बातों का नम्रता से उत्तर देते है।


3. बनिया लोगो को रिस्पेक्ट देना


कहते है किसी से ज्ञान लेना हो तो छोटा बनना पड़ता है। और उसे रेस्पेक्ट भी देनी पड़ती है। क्योंकि अच्छा
बेहतर व्यवहार से ही हमारा कल अच्छा बनता है। ठीक वैसे ही अगर हमें समझदारी सीखनी है, तो बनिया
लोगो से बेहतर व्यवहार करना ज़रूरी है। इनके सामने हमेशा इज्जत से पेश आना चाहिए।


4. इनके साथ यात्रा करें


Baniya ko kabu kaise kare : इनसे हमेशा सीखने के लिए तैयार रहे। इनके सामने अपनी बॉडी लैंग्वेज पॉजिटिव ही रखे। इनके सामने अपने आप को कमजोर महसूस ना होने दे। इनके सामने टूरिस्ट प्लेस की बाते करे। और इनके पसंद की चीजों की बाते करे। इनके साथ घूमने जाएं। और इनके साथ ट्रैवल के दौरान अच्छी अच्छी बाते करके इनकी मन
की बात को जाने। ऐसा करके आप इन्हे अंदर से जान सकते है।आप एक दूसरे के विचार को शेयर कर सकते
है। इनसे गले मिलने का मौका बनाएं। क्योंकि आप इनमें अपनापन महसूस करा पाएंगे।


5. झूठ बोलना सही नहीं


धोखाधड़ी या किसी तरह की चालकी ना करे । आप इनके साथ कोई भी धोखाधड़ी या चालाकी नहीं कर सकते है। यह काम करना मुश्किल होता है। बनिया भाई से झूठ बोलकर किसी भी तरीके से चोट नहीं पहुंचा सकते है। आपको इनसे कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए। ऐसा करके आप अपने आने वाले संबंध बेकार कर सकते है।


6. हमेशा जिम्मेदारियाँ समझें


आप हमेशा इनके सामने अपनी जिम्मेदारी को समझे। क्योंकि उन लोगो से इनकी दोस्ती अच्छी हो जाती
है। जो लोग लड़कियां (महिलाओं) की इज्ज़त करते है। ये लोग महिलाओं का आदर करते है। और उनका
हर समय साथ देते हैं।


7. बनिया लोगो का प्यार से दिल को वश में करें


आप इनके सामने अपना शांत व्यवहार ही रखे। यह करना संभव है, क्योंकि आप इनके अनुसार अपने आप
को इनके सामने एक सज्जन दोस्त बनकर दिखा सकते हैं। ऐसा करने से आप इनके दिल में अपना सम्मान
बड़ा पाएंगे। और आप अपनी सभी बातो को इनसे खुलकर कह पाएंगे। क्योंकि ये प्रेम के प्रति समर्पण
होते हैं।


8. हमेशा दोस्ती करें


दुनिया में सभी अपनी दोस्ती को धर्म से ऊपर रखते हैं। ये आपकी हर बात को महत्व देंगे, अगर आप
इनसे प्यार भरी दोस्ती करके अपनी पहचान को और भी मजबूत कर लेते है तो। ऐसा करके इनका साथ
हमेशा बना रहेगा। आप इनकी मदद करने के लिए हर समय तैयार रहे, ताकि आप इनको एक भरोसेबंद
व्यक्ति लगो।


9. बिज़नेस संबंधित बातें करें


बनिया भाई ज्यादातर बिज़नेस की बातो में रुचि रखते हैं। इसलिए आप इनसे बिज़नेस के विषय में बात
करके अपने व्यावसायिक संबंध को मजबूत कर सकते हैं। अगर आप एक बिज़नेसमेन या आपको बिज़नेस

की नॉलेज है तो आप इन लोगो से व्यापार के सम्बन्ध में बाते कर सकते हैं। ऐसा करके आप इन लोगो
को अपनी बातो को भी समझा सकते हैं। और आप इनकी नजरो में अपनी वैल्यू को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बिजनेसमैन बनने का सही तरीका


10. धार्मिक बातें करें

(दिमागदार बने और पसंदीदा बातें करें)

ये बहुत ही धार्मिक होते है। आप इनके सामने ऐसी ही बाते करे जो इनको पसंद हैं, आप इन्हे घमंड या
अकड़ दिखाकर अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर सकते। क्योंकि ये उन लोगो से बात नहीं करते जो ज्यादा
घमंड दिखाते हैं।बल्कि दिमागदार और पसंदीदा बाते करके इनके दिल में अपनी जगह बना सकते है। आप
इनसे ज्यादा बाते ना करे, सिर्फ काम और सलाह के बारे में ही बाते करे,


11. बनिया लोगो से नफरत न करे


ये बहुत ही साधारण होने की वज़ह से अपने स्वभाव में सरल होते हैं। ऐसे में आप इन्हे अपना attitude
दिखाकर आपके प्रति इनके दिल में अपनी वैल्यू को कम कर दोगे। क्योंकि नफ़रत करने से आप इनसे
सफलता के मूल मंत्र नहीं सीख पाएंगे। आपको अपने दिल से इनके प्रति नफ़रत को दूर करना होगा। आप
इनके साथ अच्छा व्यवहार करे, आपको इन्हें काबू करने के लिए अपना अच्छा आचरण बनाना पड़ेगा।


12. बनिया से बात करने के लिए समझदार बने


अगर आप इन्हे काबू में करना चाहते है तो आपकी बात में क्वालटी होनी जरूरी हैं। जब आप इनसे बात
करे तो आपका समझदार होना बहुत ज़रूरी है, आप अपनी समझदारी से ही इनके बिज़नेस के सीक्रेट जान
सकते है, क्योंकि ये बहुत समझदार होते हैं। इनके सामने हवा में बाते नहीं करनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version