Medicine to increase platelets : प्लेटलेट्स बढ़ाने की दावा , प्लेटलेट्स बढ़ाने की देशी दावा, प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दावा, प्लेटलेट्स बढ़ाने की पतंजलि की दावा, प्लेटलेट्स बढ़ाने की सिरप, प्लेटलेट्स बढ़ाने का इन्जेक्शन, कैप्सूल
आ गया बुखार का मौसम अब हो जाएं सावधान क्योंकि अब रहन सहन का पुराना तरीका नहीं चलेगा। अब
आपको अपनी केयर अच्छे से करनी पड़ेगी, क्योंकि ये बुखार आए दिन लाखो जिंदगियों पर प्रभाव डाल रहा है ,आए
दिन बहुत से लोग इस बुखार (डेंगू)की चपेट मे आ रहे हैं। इसमें सबसे ज़्यादा खतरे की बात ये है कि जिस किसी को ये
बुखार हो जाता हे उस मरीज़ की प्लेटनेट्स तेज़ी से नीचे गिरने लग जाती है औरअगर उपचार सही समय पर न किया
जाए तो मरीज़ की स्थिति बहुत नाज़ुक हो जाती हे। पेलेटनेट्स के लगातार घटने की वज़ह से किसी मरीज़ का
बचना असंभव हो जाता है। तो इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप बने रहिए इस लेख पर जहां हम आपको बुखार से
जुड़ी कुछ दवाईयों के बारे मे जानकारी देंगे।
प्लेटलेट्स बढ़ाने की पतंजलि की दवाई
यदि आप ब्लड में प्लेटलेट्स की कमी से जूझ रहें है,तो आप पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा को इस्तेमाल कर सकते हैं, ये
ब्लड में प्लेटलेट्स की संख्या को रिकवरी में मददगार हे, ये इस प्रकार है।
स्वर्ण वसंत मालती रस
स्वर्ण वसंत मालती रस आपकी प्लेटलेट्स बढ़ाने के साथ साथ कमज़ोरी दूर करने में भी सहायक है। ये डेंगू रोग
में उपयोग में लाए जाने वाली औषधि है।
पतंजलि दिव्य डेंगुनील वटी
प्लेटनेट्स बड़ाने के लिए पतंजलि दिव्य डेंगुनील वटी एक असरदार दवा मानी जाती हे जो किसी भी तरह के
बुखार मे ली जा सकती हे डेंगू ,चिकनगुनिया मे इस दवाई के सेवन से प्लेटनेट्स मे रिकवरी की जा सकती हे,
बेशर्ते आपको अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार इस दवा का सेवन कर सकते हे।
अश्वगंधा चूर्ण
ये तो ज्यादातर इस्तेमाल मे लाए जाने वाली औषधि हे यंग यूथ शरीर की ताकत के लिए इसका इस्तेमाल करते है,
पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण को आप प्लेटनेट्स काउंट्स को बड़ाने के लिए ले सकते है। ये प्लेटनेट्स के लिए उपयोगी
हो सकती है।
पतंजलि गिलोय घन वटी
इस दवाई मे गिलोउ के मात्रा होने की वजह से ये डेंगू चिकनगुनिया जैसे बुखारो मे और इम्यूनिटी को बड़ाने मे
सहायक औषधि हे आप रोजाना इस वटी का दिन मे एक बार सेवन करने से प्लेटनेट्स मे रिकवरी देख सकते हे।
पतंजलि दिव्य पुनर्नवा मंडूर
पतंजलि की ये दवाई भी प्लेटनेट्स काउंट को बढ़ाने में मददगार है। इस दवाई को आप दिन मे दो बार पानी या शहद
के साथ ले सकते हैं।
प्लेटनेट्स बड़ाने की देशी दवाई
हिमालय गुडुची टेबलेट्स
ये किसी भी तरह के बुखार मे असरदार टेबलेट्स हे जो इम्यूनिटी को मज़बूत बनाती हे ये अन्य समस्याओं मे भी
काम मे आती हे
श्री दिव्या आयुर्वेदिक गिलोय वटी
ये सभी तरह के बुखार मे उपयोगी हे, जो व्यक्ति की उम्र के अनुसार यूज की जाती हे, ये अन्य बीमारियो मे भी
काम मे आती हे, कमज़ोरी दूर करने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए इसका यूज मे ला सकते है।
वैद्यनाथ गुडुची घन वटी
ये बुखार मे बिगड़े पाचन को ठीक करती हे और लिवर को संक्रमण से बचाकर उसे सही से काम करने मे मदद करती
हे,इस दवा मे मिले हुए तत्व बुखार मे तापमान को नॉर्मल करने मे मदद करते है।
प्लेटनेट्स बड़ाने की टेबलेट्स
Plus P Capsules
ये पपीते के अर्क से मिलकर बनता हे और बकरी के दूध का पाउडर इसे पाचन के लिए ओर भी स्वास्थ्य से भरपूर
बनाता हे ये प्लेटलेट्स काउंट्स को बड़ाने मे उपयोगी हे।
कैरिपिल टैबलेट
इसमें पपीते का अर्क होता हे, जो डेंगू मे कम प्लेटनेट्स काउंट को बड़ाने मे मदद करता हे, ये एंटीऑक्सिडेंट से भरा
हुआ हे,ये डेंगू बुखार के बैक्टीरिया को बेअसर करता हे और कोशिका मे नुकसान मे मदद कर सकता है।
Eltrombopag Tabblets
इस टेबलेट्स का उपयोग प्लेटनेट्स बड़ाने के लिए किया जाता हे जो कि revoled 50 mg मे आती हे, ये डेंगू,
चिकनगुनिया मे प्लेटनेट्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकती हे
Betnesol और Dexona
ये दोनो मेडिसन भी प्लेटेनेट्स काउंट्स को बड़ाने के लिए उपयोग मे लाई जाती हे,इन दोनो मे से कोई भी इस्तेमाल
की जा सकती हे, दोनो के रिजल्ट अच्छे हो सकते हे, दोनो दवाई प्लेटलेट्स बड़ाने मे मददगार हे,
प्लेटनेट्स बड़ाने वाला इंजेक्शन
Romiplostim
ये थोड़ा महंगा इंजेकशन है, जो डेंगू, चिकनगुनिया मे प्लेटनेट्स की रिकवरी के लिए लाभदायक इंजेक्शन हे, जो
0.5 ml का इंजेक्शन हे, ये कई क्वालिटी मे आपको मिल जाएगा, जब शरीर मे प्लेटलेट्स नहीं बनती हे ब्लड के
बहने को रोकने के लिए इसका उपयोग किया जाता हे।
प्लेटलेट रिच प्लाज्मा इंजेक्शन
पीआरपी इंजेक्शन का उपयोग कोशिकाओं को दोबारा से रिकवर करने के लिए किया जाता हे, प्लेटलेट्स कि कमी
और रक्त के थक्के जमने पर इसका उपयोग किया जाता हे, हमारे प्लेटलेट्स मे प्रोटीन और उपयोगी तत्व होते हे,
जिनकी कमी को पूरी करने मे ये इंजेक्शन मददगार साबित हो सकता हे।
प्लेटलेट्स बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा
यूपाटोरियम परफोलिएटम, पायरोजेनियम, लाइकोपोडियम, एसिडम,ओरम ट्राइफिलम, पेटेलिया,
पाइरोजेनम, फेरम मेटालिकम, आप इन दवाओं को अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही लें बिना देख
रेख में दवा लेना आपको परेशानी मे डाल सकता है।
ये भी पढ़ें : 6 व्यायाम तेज़ी से बढ़ाएंगे प्लेटलेट्स
प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए ?
चुकंदर का जूस : आप चुकंदर का जूस पी सकते हे, जो ब्लड से जुड़ी सभी समस्याओं मे उपयोगी बन जाता हे, ये ब्लड की कमी को
भी दूर करता हे, हर प्रकार की कमज़ोरी मे भी लाभदायक है।
पपीते के पत्ते का रस :पपीता का पत्ते का रस डेंगू, चिकनगुनिया मे होने वाली उल्टी,मतली सूजन मे लाभदायक है, जो किसी प्रकार की
खासी के लिए बेहतर है
Disclaimer : आप का शरीर बेशकीमती और बेहद अनोखा है और हमारा काम है विशेयज्ञों द्वारा वेरीफाइड जानकारी आप तक पहुंचाना, लेकिन फिर भी किसी भी घरेलू उपचार या फिट्नस टिप्स को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें ।