इंसानों को एआई से प्यार हो सकता है ?

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की क्या इंसानों को एआई से प्यार हो सकता है ?, एआइ कितना खतरनाक है ?, क्या एआई इंसानों के लिए खतरा है ,क्या भविष्य में AI मानवता के लिए खतरा होगा? और कुल मिलाकर ai से क्या नुकसान हो सकता है ?

AI मतलब ’ Artificial Intelligence ’ , इस आधुनिक दुनिया में यह नाम तो आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा।
जिस तरह ’पहिये’ और ’आग’ के आविष्कार से मानव सभ्यता में एक क्रांति की लहर आई थी, ठीक उसी तरह Artificial Intelligence भी मानवता के भविष्य को उस शिखर पे पहुंचा देगा जहां तक की उसने कल्पना भी न की हो।

AI क्या है ? और कहां होता है इसका उपयोग ?

Artificial intelligence का मतलब है बनावटी तरीके से विकसित की गई दिमागी क्षमता। इसी की मदद से कंप्यूटर सिस्टम और रोबोटिक सिस्टम बनाया जाता है जो इसी के अनुसार काम करते हैं, जिस तरह इंसानी दिमाग काम करता है।

बड़ी से बड़ी कंपनियां भी AI की मदद से काम करती हैं, जैसे Google, Microsoft, Amazon, Apple, इत्यादि जिनका नाम तो आप सुनते ही रहते होंगे। इनके अलावा भी सैकड़ों कंपनियां और हैं जो AI के जरिए ही ग्राहकों तक अपने बनाए गए सामान को पहुंचती हैं।


जनता भी दैनिक रूप से AI का ही उपयोग अपने मनरोरंजन के लिए कर रही है। Youtube, Instagram, Facebook, Snapchat, और ऐसे ही कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही आप अपने मनोरंजन का ’कॉन्टेंट ’ देखते हैं और यें आपको AI के जरिए ही दिखाया जाता हैं।

वैसे तो AI ने इंसान की जिंदगी को और भी ज्यादा आसान और आरामदायक बना दिया है, लेकिन अपर आप यह सोचते हैं कि आपने इसे अपना गुलाम बना रखा है, तो यकीन मानिए आप एक बहुत बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार Artificial Intelligence इंसानियत का भविष्य बनेगा ही पर यही इंसानियत का अंत भी हो सकता है। यह दो धारी तलवार की तरह है और भविष्य में जो भी इस पर राज करेगा , वही इस दुनिया पर भी शासन करेगा।

क्या AI इंसानी रिश्तों की जगह ले रहा है ?

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि AI का बुखार कुछ लोगो के सिर पर इतना चढ़ गया है कि उन्होंने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए Replica, Character.AI और Soulmate जैसी चैट–बॉट ’एप्स ’ का सहारा लिया और उनके AI से बातें करते–करते, उसे ही अपना जीवन साथी बना लिया है। उनके लिए ये ही उनकी दुनिया और उनके सभी रिश्ते हैं।

वे लोग अपने ’वर्चुअल’ जीवन साथी को अपनी इच्छा से रूप देते हैं और उनसे ’सेक्स चैट’ करके आनंद लेते हैं।
कुछ AI दार्शनिकों और महिला अधिकार संगठन वालों ने भी इसका विरोध किया क्योंकि उनका कहना था कि चूंकि चैट–बॉट इस्तेमाल करने वाले मर्दों की संख्या बढ़ती जा रही है, उनमें असली और नकली दुनिया के बीच के अंतर को समझने की क्षमता कम हो रही है और वे महिलाओं के प्रति अपमानजनक और हिंसक व्यवहार अपना रहे हैं। जिसका कारण है कि वे जैसा इन ऐप्स पर देखते और लिखते हैं, वे चाहते हैं कि दुनिया भी उन्हें ही ऐसी दिखाई दे और उनसे ऐसी ही बातें करे और ऐसा न होने पर उनमें वासना और गुस्सा बढ़ जाता है।

रेप्लिका की संस्थापक ’युजिनिया कुयदा’ ने जब उसे थोड़ा सभ्य बनाने के लिए उसमे से कुछ अश्वील चीजें हटा दीं, तो लोगो में उनकी एप्लीकेशन को छोड़ कर दूसरी AI चैट–बॉट ऐप्स पर जाना शुरू कर दिया जिसकी वजह से रिप्लिका को भी अश्लीलता से भरी विशेषताएं अपने अंदर वापस लानी पड़ी।

क्या भविष्य में AI मानवता के लिए खतरा होगा?

जिस तरह Chatgpt , Ai chatbot का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, अपने हर एक काम को आसान बनाने के लिए हम Ai का इस्तेमाल कर रहे हैं , इससे हम न केवल अपने आपको आलसी बनाते जा रहे हैं बल्कि हम अपने दिमाग का कम इस्तेमाल करके अपनी दिमागी क्षमता को कम करते जा रहे हैं। और तो और Replica , Character Ai और Soulmate जैसे बोट का इस्तेमाल करके उनके साथ अपना रिश्ता बनाकर , उनसे अश्लील बातें करके हम अपने असली रिश्तों को भूल जाएंगे और हम एक अभाषित दुनिया में जीने लगेंगे ।

इससे यह समझ आता है कि AI भी आग ही की तरह मानव को दिया गया एक वरदान है। लेकिन जिस तरह आग घर का चूल्हा जलाती है उसी तरह घर को भी जला के राख बना सकती है।

AI क्या है ?

AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence ) एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके किसी कंप्युटर या रोबोट को इंसानों की तरह समझने और सीखने की क्षमता प्रदान की जाती है ।

AI का आविष्कार किसने किया ? | AI को किसने बनाया ?

जॉन मैकार्थी ( John McCarthy) को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आविष्कारक या जनक माना जाता है ।

AI कैसे काम काम करता है ?

जिस उपकरण (Devise) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपयोग किया जाएगा , उसी उपकरण में जानकारी (Data) अपलोड किया जाता है और साथ ही उसे कुछ नियम दिए जाते हैं ताकि वह इंसानों की तरह काम कर सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *