बिजनेसमैन बन कर कैसे करें मोटी कमाई | Businessman kaise bane

बिजनेसमैन बनने के बारे में हर कोई सोचता है लेकिन उसे वो सही तरीका नहीं मिल पाता जिससे वो एक सफल बिजनेसमैन बन सके। तो आज हम जानेंगे की Businessman kaise bane, और एक बिजनेसमैन बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है।

businessman kaise bane

बचपन में जब आपने किसी की बड़ी गाड़ी, बड़ा घर और अच्छा रहन–सहन देखा होगा, तो आपके भी
दिमाग में यह बात जरूर आई होगी कि यह व्यक्ति काम क्या करता है? यह इतना अमीर कैसे है? क्या
मैं भी इस की तरह अमीर बन सकता हूं?
अगर आप उनसे उनके यह पूछेंगे कि वो क्या काम करते हैं? तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है
कि उनका उत्तर होगा कि ‘ मैं Businessman हूं ’। तो हम आपको बताएंगे कि क्या होता है Businessman
और आप भी एक Businessman ऐसे बन सकते हैं।

सफल Businessman कौन होता है ?

आज–कल की दुनिया में जहां बेरोज़गारी बहुत बढ़ गई है और लोग अपनी डिग्रियां थामे नौकरी की तलाश
में घूम रहे हैं, वहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन बेरोजगारों को नौकरी देकर देश में बेरोज़गारी की
समस्या को कम करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, वही लोग होते हैं businessman। एक
businessman किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम नहीं करता, वह अपना खुद का कारोबार शुरू करता है
और मुख्यतः आत्मनिर्भर होता है।

बिजनेसमैन की सैलरी कितनी होती है ?

अब सवाल आता है की आखिर बिजनेसमैन की सैलरी कितनी होती है ? तो आपको बात दें कि एक बिजनेसमैन की सैलरी नहीं होती बल्कि कमाई होती है क्यूंकी बिजनेसमैन सैलरी लेता नहीं बल्कि देता है और वो अपने बिजनेस से असीमित पैसे कमा सकता है। यहाँ तक की भारत के सुंदर पिचाई ,जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के सीईओ (CEO), वो एक साल में लगभग ₹16 करोड़ रुपए कमाते हैं । इसका मतलब एक बिजनेसमैन लाखों रुपए भी काम सकता है और अगर उसका बिजनस सफल होता है तो वो करोड़ों रुपए भी छाप सकता है इसीलिए एक बिजनेसमैन की कमाई की कोई सीमा नहीं होती है।

Businessman कैसे बने ?

Businessman kaise bane : Businessman बनने के लिए आपकों कोई बहुत ज्यादा गणित आने की जरूरत नही है, अगर आप
सामान्य गणित को भी अच्छे से समझते हैं तो आप एक अच्छे businessman बन सकते हैं। जब भी
हमारे दिमाग में Businessman नाम आता है तो एक कोट–पैंट पहने और टाई लगाए व्यक्ति की याद
आती है, जिसके हाथ में महंगी घड़ी और घूमने के लिए महंगी गाड़ी होती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि
हर businessman के पास यह सब चीज़ होनी चाहिए। अगर आप में व्यापार करने की समझ है और आप
घाटे को मुनाफे में बदलने की क्षमता रखते है तो आप भी एक businessman बन सकते ह

Businessman बनने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी पड़ती है ?

वैसे तो businessman बनने के लिए आपको 10वीं के बाद गणित के साथ कॉमर्स (commerce) करनी
चाहिए। इससे जब आप कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट, और ऐसे बिजनेस
से जुड़े हुए विषयों में एम. बी. ए (M.B.A) करेंगे तो आप इन विषयों से परिचित रहें।
लेकिन घबराने की जरूरत नही हैं। अगर आप इतना नही पढ़े है या बिलकुल भी नहीं पढ़े हैं, फिर भी
आप एक सफल Businessman बन सकते हैं। भारत में कई ऐसे बड़े–बड़े Businessman हुए जिन्होंने उच्च
शिक्षा प्राप्त नहीं की लेकिन बड़ी– बड़ी डिग्रोयो वाले लोग उनके बिजनेस में रोजगार पाने के लिए आए।

Businessman का सबसे बड़ा राज

Businessman banne ke tarike : हर एक क्षेत्र में सफल होने के पीछे कुछ न कुछ तरकीब होती है और अगर किसी काम को सही तरकीब से किया जाए तो उसमें महारत हासिल ज़रूर होती है । जैसे वैज्ञानिक बनने के पीछे का कारण होता है बचपन से नई नई चीजों को जानना और नई नई चीजों की खोज करने की इच्छा रखना । उसी प्रकार से एक Businessman बनने के पीछे जो सबसे अच्छी कला है बेचने की कला । और ये दो तरीके आपको एक Businessman बना सकते हैं :

  • सबसे पहले अगर आप लोगों की समसस्याओं का समाधान निकालने में माहिर हैं ओर आप लोगों की जरूरतों को पूरा करके बदले में उनसे पैसे लेने में माहिर हैं , तो यकीन मानिए आप एक बहुत बड़े बिजनेसमैन बन सकते हैं।
  • दूसरा , आपके पास दुनिया की किसी भी चीज को बेचने की कला होनी चाहिए, यानि की अगर आप किसी ऐसी चीज को बेच पाओ जिसकी जरूरत लोगों को है ही नहीं , फिर आप उस चीज की जरूरत लोगों के अंदर पैदा कर दो जिससे लोग आपकी चीज़ को खरीदने के लिए मजबूर हो जाएं।

जैसे बाजार में एक खिलौने की आपको इतनी ज्यादा जरूरत नहीं है लेकिन उस खिलौने का प्रचार इस तरह से किया जाता है की आपका बच्चा उस खिलौने की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित होता है , फिर मजबूरन आपको वो खिलौना खरीदना ही पड़ता है और आप उसे खुशी खुशी खरीद भी लेते हैं।

ठीक उसी प्रकार यदि आप इन दोनों तरीकों को एक बड़े स्तर पर करते हैं तो आप बहुत जल्द ही एक सफल बिजनेसमैन बन जाओगे ।

ये भी पढ़ें : चांद पर जमीन कैसे खरीदें ? | रेट है बहुत सस्ता

Business शुरू कैसे करें ?

वैसे तो कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पैसों की जरूरत होती है, लेकिन एक सफल बिजनेस
को शुरू करने के लिए पैसों के साथ–साथ और भी कई चीज़ों की जरूरत होती है। जैसे–

  1. जिस बिजनेस को आप शुरू कर रहे हैं, उसमें आपकी समझ :

अगर आपको यह मालूम ही नही होगा कि आप जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं और अपना कीमती धन
उसमे निवेश कर रहे हैं, वह बिजनेस काम कैसे करता है, उसमे क्या करना पड़ता है,उसमे क्या– क्या
कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। तो आप कुछ समय में अपना पैसा और कीमती समय डूबा देंगे।
जिस व्यक्ति को अपने बिजनेस की समझ होती है वही बाद में सफल होता है।

  1. मार्केट में मौजूद अपने competitors का पता होना :

अगर आपने कोई ऐसा बिजनेस करते हैं जो किसी ने भी पहले नहीं किया तो आपका उस business के
सफल होना थोड़ा आसान होता है। लेकिन अगर आपने किसी ऐसे business को चुना जिसमें आपके
प्रतिस्पर्धी पहले से ही मार्केट में पैर पसारे बैठे हुए हैं तो वे पूरी कोशिश करेंगे कि आपका धंधा बैठ
जाए।

इसलिए अपने प्रतिस्पर्धियों की जानकारी होना और उनके बिजनेस करने के तरीके का पता होना बहुत
जरूरी है।
आप उनसे अच्छे और लुभावने ऑफर्स देकर ग्राहक तो अपनी तरफ कर सकते हैं।

  1. सामान वही बेचना कहां उसकी जरूरत हो :

देखिए जिस तरह आप अंधों की नगरी में आईना नही बेच सकते, उसी तरह अगर आप ऐसी जगह
बिजनेस करेंगे जहां अपने सामान की जरूरत न हो तो आप बहुत जल्द बरबाद हो जायेंगे।
आपको थोड़ा रीसर्च (research) करने की जरूरत है कि किस जगह आपके प्रोडक्ट की जरूरत है और आप
कैसे अपने प्रोडक्ट से उनकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

लेकिन हां, अगर आप बहुत अच्छे businessman हैं तो आप लोगो को यह एहसास दिलाकर कि उन्हें
आपके प्रोडक्ट की जरूरत है, अपना ग्राहक बना सकता हैं।

  1. अपने business को ऑनलाइन (online) रजिस्टर और लाइसेंस करवाना :

आज–कल की दुनिया में व्यापारी एक दूसरे को कॉपी करके अपना बिजनेस खड़ा कर रहे हैं। लेकिन अगर
आपको भी यह दर लगता है कि कोई आपका बिजनेस आइडिया चुरा न ले तो आप आपके बिजनेस को
लाइसेंस करवाले। इससे आपके जैसा कोई दूसरा businessman मार्केट में नहीं आ पाएगा।

और अपने बिजनेस को ऑनलाइन (online) ले जाने से आप दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करोगे
क्योंकि अगर आप एक गली–मोहल्ले में आपकी दुकान डालकर बैठ जाओगे तो सिर्फ उसी गली–मोहल्ले के
लोग ही आपको जानेंगे और आपके ग्राहक होंगे। लेकिन ऑनलाइन अपना सामान बेचने से आपको दूर–दूर
के लोग जानेंगे और आपके ग्राहक बनेंगे। लोगो को पता होगा कि उन्हें अच्छा सामान आपके पास से ही
मिलेगा। कहते हैं ना ‘ जो दिखता है वही बिकता है ’।

गांव में कौनसा बिजनेस कर सकते हैं ?

अगर आप किसी गांव में रहते हैं और वहां अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो मुबारक हो
आपके सफल होने के अवसर ज्यादा होंगे अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रख कर बिजनेस करे तो।
भारत में कई ऐसे गांव है जो थोड़े पिछड़े हैं और वहां संसाधों की कमी है। अगर आप उन्हें वही संसाधन
उन्हें काम कीमत पर बेचे जो उन्हें चाहिए तो आप बहुत जल्दी अमीर हो सकते हैं। अगर आप चाहें तो
हम आपको एक सुझाव दे सकते हैं। आप गांव में पीने वाले पानी या बिजली का प्लांट लगा सकते हैं
और सस्ते में उन्हें साफ शुद्ध पानी और बिजली दे सकते हैं। ज्यादातर गांव में आज भी साफ पानी
और बिजली की जरूरत है, तो आप उन्हें पानी–बिजली प्रदान करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वैसे
पानी सप्लाई करने का बिजनेस बिजली वाले से कम खर्चीला और आसान होगा।

FAQs:

बिजनेसमैन की सैलरी कितनी होती है ?

एक बिजनेसमैन की सैलरी नहीं होती बल्कि कमाई होती है क्यूंकी बिजनेसमैन सैलरी लेता नहीं बल्कि देता है और वो अपने बिजनेस से असीमित पैसे काम सकता है।

क्या मैं एक बिजनेसमैन बन सकता हूं ?

अगर आपको किसी भी वस्तु को बेचने की कला है, सामान्य गणित की समझ है और बिजनेस को करने की समझ है तो यकीन मानिए आप बिना किसी डिग्री के भी एक बहुत बड़े बिजनेसमैन बन सकते हैं।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौनसा है ?

किराना, कंस्ट्रक्शन, फल–सब्जी, कपड़े, भोजन, होटल, चाय–कॉफ़ी, दूध, पानी, और ऐसे ही कई बिजनेस
आपको 365 दिन कमाई करके देंगे।

अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए ?

अमीर बनने के लिए अपने बिजनेस में मेहनत और समर्पण की बहुत जरूरत होती है। आपको पास का
घाटा छोड़कर दूर का मुनाफा देखना आना चाहिए।

2 thoughts on “बिजनेसमैन बन कर कैसे करें मोटी कमाई | Businessman kaise bane”

  1. Pingback: बनिया को काबू करने का ये तरीका कोई नहीं बताएगा | Baniya ko kabu kaise kare

  2. Pingback: गूगल को हैक करने का आसान तरीका | Google ko hack kaise kiya jaye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *